मतदाता पुनरीक्षण मामले में सांसद ने डीएम से की चर्चा

बिहार सरकार के मंत्री सीमांचल क्षेत्र को लेकर गलत बयानी कर रहे है जो सीमांचल को बदनाम करने की गहरी साजिश है

By AWADHESH KUMAR | July 11, 2025 7:53 PM

किशनगंज सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद ने जिला पदाधिकारी विशाल राज से मिलकर बिहार राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण के मामले, जिला में आधार कवरेज एवं निवासी पर रोक लगाने के मामले को लेकर मुलाकात की. मुलाकात के बाद सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने प्रेस से बातचीत करते हुए बताया कि इस प्रक्रिया के तहत मताधिकार से वंचित होने का खतरा है और यह मूल संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करता है. उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार की सोची समझी साजिश है. बिहार सरकार के मंत्री सीमांचल क्षेत्र को लेकर गलत बयानी कर रहे है जो सीमांचल को बदनाम करने की गहरी साजिश है. सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा कि हमारा मकसद है कि जो भी जिला का नागरिक जो अठारह साल से ऊपर का है उसका नाम नहीं छूटना चाहिए क्योंकि मताधिकार उसका संवैधानिक अधिकार है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की तरह अगर भाजपा वाले अगर बेईमानी की कोशिश करते है तो उसको विफल करना है. उन्होंने कहा कि यह गंभीर मसला है कि हम अपना निवास प्रमाणपत्र बनाना चाहते है और उसपर रोक लगा दिया जा रहा है. यह काफी गलत है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां से बड़ी तादाद में लोग पलायन कर बाहर जाते है. सरकार ने जो इसपर रोक लगाया है उसको हटाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को परेशान कर रही है और एक तरह इसके माध्यम से एक गंभीर साजिश रची जा रही है. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, संतोष चौधरी, सांसद के निजी सहायक एहसान हसन, सरफराज खान सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है