मो तारिक सतकौआ पंचायत के उप मुखिया निर्वाचित

मो तारिक सतकौआ पंचायत के उप मुखिया निर्वाचित

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 7:42 PM

दिघलबैंक. प्रखंड के सतकौआ पंचायत के उप मुखिया पद पर चुनाव में मो तारिक उप मुखिया पद पर निर्वाचित हुये. जिसके बाद मंगलवार को उप मुखिया अपने समर्थकों के साथ जीत का जश्न मनाया. बताते चलें कि सतकौआ पंचायत के उप मुखिया पद के चुनाव में कुल 16 वोटों में से मो तारिक को 10 वोट मिले. वहीं रेखा देवी को 5 वोट ही प्राप्त हुए. जबकि एक वोट रिजेक्ट कर दिया गया. जहां मो तारिक 5 वोट के अंतर से जीत हासिल कर सतकौआ पंचायत के उप मुखिया निर्वाचित हुए. इस मौके पर वार्ड सदस्य बदरी बातर, वजीर आलम, सकूल बेसरा, अमजद अली, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि प्रदुम कुमार, तौहीद आलम आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है