वनवासी कल्याण आश्रम में बैठक आयोजित

वनवासी कल्याण आश्रम में बैठक आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 8:34 PM

किशनगंज. शहर के फरिंगोला स्थित वनवासी कल्याण आश्रम बाबा तिलका मांझी छात्रावास में वार्षिक योजना बैठक आयोजित की गयी. गौतम प्रसाद पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में क्षेत्रीय छात्रावास प्रमुख रामरुप ने कल्याण आश्रम के बारे में संक्षिप्त में बात रखी. बैठक में छात्रावास के बारे में भी विचार विमर्श किया गया. छात्रावास उपाध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ एवं जिला समिति सदस्य राजेश मोदी, प्रांत कार्यालय प्रमुख बाबुलाल टुडू, प्रांत महिला प्रमुख मगनी, प्रांत छात्रावास प्रमुख रितेश, जिला संगठन मंत्री दुर्गा उरांव, छोटू टुडू, श्रद्धा जागरण प्रमुख नारायण, छात्रावास प्रमुख नागेन उरांव, एकल विद्यालय आचार्य आरती पाहान, अंजली हरिजन, शांति टुडू सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है