गांवों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव

गांवों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव

By RAVIKANT SINGH | June 26, 2025 10:33 PM

किशनगंज. दिघलबैंक प्रखंड के पत्थरघट्टी पंचायत के कई गांवों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. पंचायत के ग्वालटोली, काशीबाडी सहित कई गांवों में सड़क, पुल सहित शुद्ध पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की काफी कमी है. गांववासी आज भी विकास की रोशनी से काफी दूर है. बरसात के मौसम में सड़क व पुल के अभाव में आवागमन में काफी परेशानी होती है. खासकर हाट बाजार व प्रखंड मुख्यालय तक जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगो ने जनप्रतिनिधि, प्रशासन से मूलभूत समस्याओं दूर करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है