गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव

दिघलबैंक प्रखंड के पत्थरघट्टी पंचायत के कई गांवों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है

By AWADHESH KUMAR | July 27, 2025 8:32 PM

प्रतिनिधि, दिघलबैंक दिघलबैंक प्रखंड के पत्थरघट्टी पंचायत के कई गांवों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. पंचायत के ग्वालटोली, काशीबाडी सहित कई गांवों में सड़क, पुल सहित शुद्ध पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी है. गांववासी आज भी विकास की रोशनी से काफी दूर है. बरसात के मौसम में सड़क एवं पुल के अभाव में आवागमन में काफी परेशानी होती है. खासकर हाट बाजार एवम प्रखंड मुख्यालय तक जाने में काफी दुशवारियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगो ने जनप्रतिनिधि, प्रशासन से मूलभूत सुविधाओं की कमी को दूर करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है