किशनगंज के नये सिविल सर्जन राज कुमार ने संभाला पदभार

किशनगंज जिले के नए सिविल सर्जन के रूप में सोमवार को डॉ. राज कुमार चौधरी ने पदभार ग्रहण किया. उनके आगमन पर सिविल सर्जन कार्यालय में स्वागत समारोह आयोजित किया गया

By DHIRAJ KUMAR | April 21, 2025 11:24 PM

किशनगंज. किशनगंज जिले के नए सिविल सर्जन के रूप में सोमवार को डॉ. राज कुमार चौधरी ने पदभार ग्रहण किया. उनके आगमन पर सिविल सर्जन कार्यालय में स्वागत समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रभारी सिविल सर्जन सह सीडीओ डॉ. मंजर आलम, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार, एनसीडीओ डॉ. उर्मिला कुमारी, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन, डीपीएम डॉ. मुनाजिम सहित स्वास्थ्य समिति एवं कार्यालय के समस्त कर्मियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद डॉ. चौधरी ने जिले के स्वास्थ्यकर्मियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं, ज़रूरतों और क्षेत्रीय चुनौतियों को समझा. उन्होंने टीम वर्क पर ज़ोर देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को धरातल तक पहुंचाने में सभी की भूमिका अहम है. स्वास्थ्य सेवा को जन-जन तक पहुंचाना प्राथमिक लक्ष्य डॉ. चौधरी ने स्पष्ट कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता यह होगी कि जिले के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा सरल, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण रूप में पहुंचे. उन्होंने जनजागरूकता अभियान, नियमित टीकाकरण, पोषण तथा गैर संचारी रोगों की रोकथाम को भी आवश्यक बताया. डॉ. चौधरी ने जिलेवासियों से अपील की कि वे स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने समुदाय को स्वस्थ बनाए रखने में सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है