मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने में जीविका दीदियों ने निभायी अहम भूूमिका

लोकतंत्र के महापर्व में जीविका दीदियां मतदाता जागरूकता अभियान से अपनी सक्रिय भागेदारी दर्ज की है

By AWADHESH KUMAR | November 8, 2025 8:01 PM

किशनगंज

लोकतंत्र के महापर्व में जीविका दीदियां मतदाता जागरूकता अभियान से अपनी सक्रिय भागेदारी दर्ज की है. सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर, जोश भरे नारों के साथ, घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया है. मतदाताओं को मतदान के महत्व और उनके अधिकार उन्हें याद दिलायी है. जीविका दीदियों की रचनात्मक मेहनत से गांव-पंचायत में मतदान को लेकर मतदाताओं में जागरूकता बढ़ा है. मतदाता जीविका दीदियों के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम को जिज्ञासा से देखते और सराहते रहे हैं. प्रभातफेरी, जागरूकता रैली, साइकिल रैली, मतदान शपथ, रंगोली, मेंहदी, कैंडल मार्च, मानव शृंखला जैसे विभिन्न सांस्कृतिक रचनात्मक कार्यक्रम से मतदाताओं में मतदान को लेकर जागृति बढ़ी है. किशनगंज जिला में 11 नवंबर को होने वाले चारों विधानसभा सीटों पर मतदान को लेकर, जीविका दीदियां, मतदाताओं को लगातार जागरूक करती रहीं. सभी सात प्रखंड के विभिन्न सामुदायिक संगठन की जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया. एक भी मतदाता न छूटे, के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर स्वीप सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा व निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तहत, यह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनुराधा चंद्रा ने बताया कि किशनगंज की जीविका दीदियों ने अपने रचनात्मक कार्यक्रम से शत-प्रतिशत मतदान लक्ष्य प्राप्ति को लेकर सघन मतदाता जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया. जिन पंचायतों में पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत रहा है वहां, विशेष रूप से अभियान चलाया गया. सबसे जरूरी काम, मतदान का नारा लगाते हुए गली-मोहल्लों से गुजरती हुईं जीविका दीदियां, मतदाताओं के आकर्षण के केंद्र में रहीं. जीविका दीदियों के सामूहिक रचनात्मक प्रयास से मतदाताओं में मतदान को लेकर, जागरुकता बढ़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है