26 तक गणना प्रपत्र जमा करने का निर्देश

26 तक गणना प्रपत्र जमा करने का निर्देश

By AWADHESH KUMAR | July 24, 2025 8:42 PM

किशनगंज निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में 18 जुलाई को जिला स्तर पर आहुत राजनीतिक दलों की बैठक में निर्वाचकों से प्राप्त गणना प्रपत्रों एवं उसका डिजिटाइजेशन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी थी. वैसे निर्वाचक जिनका गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुए हैं, की विधान सभावार सूची सभी राजनीतिक दलों को हस्तगत कराते हुए ऐसे निर्वाचकों के गणना प्रपत्र जमा कराने की दिशा में अपने स्तर से भी प्रयास करने हेतु अनुरोध किया गया था. 22 जुलाई तक में प्राप्त गणना प्रपत्रों की समीक्षा के क्रम में पाया गया है कि अब भी कुछ निर्वाचकों से गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुए हैं. ऐसे निर्वाचकों की सूची पुनः सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जा रहा है. सभी से अपील की गयी है की अंतिम तिथि 26 जुलाई तक अपने संबंधित बीएलओ को गणना प्रपत्र भर कर अवश्य जमा करा दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है