नही थम रही चोरी व छिनतई की घटना
नही थम रही चोरी व छिनतई की घटना
ठाकुरगंज. जिले में पुलिस की चुनौती कम होने का नाम नहीं ले रही है. लगातार चोरी व छिनतई के मामले पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. इस बीच पुलिस के लिए नई चुनौती सामने आई है. जिले में ठग गिरोह की सक्रियता बढ़ गई है. आभूषण चमकाने के नाम पर गहने लेकर फरार हो जाता है. दो जगहों से ऐसा मामला सामने आया है. पहला मामला शुक्रवार को बहादुरगंज में और उसी शाम को ठाकुरगंज में सामने आया. ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नौ की बुजुर्ग महिला अंजू जैन से गहने चमकाने के नाम पर सोने के कंगन लूट कर भागने का मामला सामने आया है. जिसे दो अज्ञात व्यक्तियों ने अंजाम दिया है. दोनों व्यक्ति बर्तन चमकाने वाले बनकर आए थे. कंपनी का हवाला देकर तांबे के लोटे को चमकदार बनाकर भरोसा जीता. दूसरा व्यक्ति सोने के कंगन साफ करने की बात करने लगा. गर्म पानी लाने के लिए बोला. आरोपित बुजुर्ग महिला को झांसा में लेकर दो कंगन साफ़ करने का भरोसा दिया. जैसे ही महिला ने दो कंगन निकाला, आरोपित महिला के हाथ से कंगन छीनकर भाग गया. इस दौरान दूसरा व्यक्ति बाइक स्टार्ट कर तैयार था. आरोपित चार तोला के दो कंगन लेकर भाग गए. कंगन की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद ठाकुरगंज पुलिस ने पीड़ित महिला से मिलकर घटनाक्रम की जानकारी ली. इस मामले में थानाध्यक्ष मकसूद अहमद ने बताया कि इलाके में लगे विभिन्न सीसीटीबी में आरोपियों की पहचान साफ़ हो चुकी है. पुलिस इस मामले में कारवाई शुरू कर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
