छात्राओं को लगाये गये एचपीवी वैक्सीन

ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में शनिवार को 9 से 14 वर्ष तक आयु वर्ग के सैकड़ों छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन का टीका सफलतापूर्वक लगाया गया

By AWADHESH KUMAR | July 26, 2025 8:26 PM

ठाकुरगंज ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में शनिवार को 9 से 14 वर्ष तक आयु वर्ग के सैकड़ों छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन का टीका सफलतापूर्वक लगाया गया. मौके पर स्कूलों के प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय गलगलिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालूबाड़ी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दूधोटी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहादुरपुर में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया. बताते चले एचपीवी टीका मानव पेपिलोमावायरस (एचपीवी) संक्रमण से होने वाले कुछ कैंसर से बचाता है. एचपीवी एक आम यौन संचारित रोग है, जो गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर और योनि, भग, लिंग, गुदा और गले को प्रभावित करने वाले कैंसर का कारण बन सकता है. यह टीका जननांग मस्सों से भी बचाव कर सकता है. अनुमान है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में हर साल पुरुषों और महिलाओं में लगभग 36500 कैंसर के मामले एचपीवी के कारण होते हैं. एचपीवी टीकाकरण इन कैंसरों के 90% मामलों को उनके कारण बनने वाले संक्रमणों से बचाकर रोक सकता है. इस दौरान एएनएम् सिंटू कुमारी, प्रियंका, अलका मधुमिता, सरोज कुमारी, दीपा कुमारी, सुमन कुमारी और अस्मिता कुमारी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है