झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली

झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 13, 2025 6:30 PM

लखीसराय. जिले में रविवार की अपराह्न तीन बजे तक तेज धूप एवं उमस भरी गर्मी से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद झमाझम बारिश से गर्मी से राहत मिली. दोपहर बाद आसमान में बादल छाने लगा. एक घंटा तक लगातार झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे है. पिछले दो तीन दिन से गर्मी से लोगो को जीना दुश्वार हो रहा था. झमाझम बारिश होने के बाद ठंडी हवा बहने से काफी राहत मिली है. वहीं किसानों का धान का बिचड़ा भी तैयार हो गया है. अब धान की रोपनी में तेजी आ सकती है. किसान बोरिंग के पानी से भी धान की रोपनी कर सकते है. किसानों ने सोमवार से रोपनी कार्य और भी तेज कर दी. पांच जून को भी लगातार डेढ़ घंटे तक बारिश हुई थी. जिसके बाद इस तरह की झमाझम बारिश 13 जुलाई को हुई है. जिला कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार के अनुसार अभी तक 12 से 13 हेक्टेयर में धान की रोपनी हुई है. उन्होंने बताया कि 30 अगस्त तक धान की रोपनी होना है. तब तक धान की रोपनी का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जायेगा. —————– सावन में झूमकर बरसा बदरा मेदनीचौकी. रविवार को दोपहर बाद लगभग तीन बजे से सावन के पहली झमाझम बारिश से लोगों को बेतहाशा गर्मी से राहत मिली. अचानक तेज पुरवैया हवा के साथ आसमान बादलों से घिरा गया. बिजली छिटकने और बादलों के गरज के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई तो ग्रामीण बच्चे गर्मी से राहत पाने के लिए बारिश में नहाने निकल गये. बच्चों ने बारिश में खूब मस्ती कर गर्मी से राहत पाया. वहीं दो-तीन दिन पूर्व से बेतहाशा गर्मी व धूप निकलने से लोग काफी परेशान हुए. उधर धान लगाने वाले किसानों को भी धान के बिचड़ा में बारिश होने का फायदा मिल गया. वहीं खेतों की नमी में भी बारिश से इजाफा हुई. बारिश करीब एक घंटा तक हुआ जिससे वातावरण का तापमान गिरने से भीषण गर्मी त्रस्त लोगों को राहत महसूस किया. ——-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है