कलशयात्रा के साथ हरिनाम संकीर्तन शुरू
कलशयात्रा के साथ हरिनाम संकीर्तन शुरू
पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड की छत्तरगाछ पंचायत अंतर्गत इंदरपुर दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार से तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किया गया. जिसका समापन गुरुवार को होगा. इस उपलक्ष्य पर मंगलवार की सुबह 251 महिलाओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली, जो दुर्गा मंदिर अनुष्ठान परिसर से शुरु हुई. कलश यात्रा में महिलाओं ने जय श्रीराम का नारा लगाते हुए महानंदा नदी के इंदरपुर स्थित कृषि कॉलेज बांध घाट से पवित्र जल लेकर अनुष्ठान स्थल पर पुन पहुंची. इससे पहले पश्चिम बंगाल एवं अन्य क्षेत्रों से आयी कीर्तन मंडली हरिनाम कीर्तन के साथ-साथ राम लीला नृत्य की भी प्रतुस्ति की जा रही है. अष्टयाम कमिटी के धर्मवीर पासवान,किष्टो मोहन पंडित,राज कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ग्रामीणों की सहयोग से निर्धारित समय से अनुष्ठान शुरू की जाती है. जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है. राम लीलापाठ के लिए छत्तरगाछ, इंदरपुर, इंद्रपुर महादलित टोला, दरीगछ, रायपुर, खरखड़ी आदि दर्जनों गांवों से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे है. लगातार तीन दिनों तक यहां विभिन्न प्रकार की दुकानें भी सजती है. तीन दिनों तक मेला जैसा दृश्य लगा रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
