सामान्य प्रेक्षक ने माइक्रो ऑब्जर्वरों कोदिया प्रशिक्षण, समझायी चुनाव प्रक्रिया की बारिकियां

प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि बिहार विधान सभा निर्वाचन 2025 अन्तर्गत निर्वाचन की प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो.

By AWADHESH KUMAR | November 1, 2025 7:22 PM

किशनगंज.विधान सभा चुनाव 2025 सामान्य प्रेक्षक व डीएम की अध्यक्षता में माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण सम्पन्न किशनगंज.विधान सभा चुनाव 2025 के लिए किशनगंज और ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक क्रमश: मनोज कुमार मीना और श्रवण प्रमोद हर्दिकर की मौजूदगी में शनिवार को अशोक सम्राट भवन खगड़ा में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर माइक्रो आब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया गया. इस इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विशाल राज और माइक्रो ऑब्जर्बर मौजूद थे. सभी माइक्रो आब्जर्वर को चुनाव कार्य के सुचारू रूप से संचालन हेतु अपने दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए गये.प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि बिहार विधान सभा निर्वाचन 2025 अन्तर्गत निर्वाचन की प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो. उन्होंने माईक्रो आब्जर्वर को अपने क्षेत्र में समन्वय बनाकर निर्वाचन कार्य में सहभागिता प्रदान करने के निर्देश दिया. कार्यक्रम के दौरान सामान्य प्रेक्षक-54 के द्वारा सभी माइक्रो ऑब्जर्वरों को मॉक पोल से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि मतदान प्रारंभ होने से लेकर मतदान समाप्ति तक की संपूर्ण प्रक्रिया पर माइक्रो ऑब्जर्वर की सतर्क एवं गहन निगरानी अत्यंत आवश्यक है। सामान्य प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि मतदान केंद्र पर होने वाली प्रत्येक गतिविधि जैसे मतदाता की पहचान, मतदान प्रक्रिया का संचालन, ईवीएम एवं वीवीपैट का सही प्रयोग तथा फॉर्म-17सी की शुद्ध पूर्ति पर निरंतर दृष्टि रखी जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि माइक्रो ऑब्जर्वर केवल सामान्य प्रेक्षक के प्रति ही उत्तरदायी होंगे, किसी अन्य अधिकारी के प्रति नहीं। सामान्य प्रेक्षक, ठाकुरगंज विधानसभा द्वारा माइक्रो ऑब्जर्वरों को संबोधित करते हुए मॉक पोल से संबंधित तकनीकी जानकारी विस्तृत रूप से साझा की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि पीठासीन पदाधिकारी द्वारा पीओ एप में सभी आवश्यक सूचनाएं समय पर एवं सही ढंग से दर्ज की जाएं तथा मतदान की समाप्ति के पश्चात बंद करने का बटन अवश्य दबाया जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी माइक्रो ऑब्जर्वरों को आवश्यकतानुसार संपर्क सुविधा हेतु प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिए गए हैं। जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी माइक्रो ऑब्जर्वरों से अपेक्षा की कि वे निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें और प्रत्येक बूथ पर निष्पक्ष, स्वतंत्र तथा पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी माइक्रो ऑब्जर्वर को किसी प्रक्रिया या कार्यविधि के संबंध में कोई शंका या भ्रम हो, तो उसे प्रशिक्षण के दौरान ही स्पष्ट कर लें, ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की कठिनाई या त्रुटि की संभावना न रहे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है