विद्यापीठ चौक से लेकर जमुई मोड़ तक गूंजता रहा देवी मां का जयकारा
विद्यापीठ चौक से लेकर जमुई मोड़ तक गूंजता रहा देवी मां का जयकारा
लखीसराय. नवरात्र के दूसरे दिन मंदिर एवं घरों में मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की गयी. शहर के विद्यापीठ चौक से लेकर जमुई मोड़ तक या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता से वातावरण गूंजता रहा दुर्गा स्थान एवं पंडाल में नवरात्रा को लेकर कलश स्थापना कर दूसरे दिन भी धूप अगरबती आदि के सुगंध से शहर के पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा है. लोग पूजा पाठ के लिए सुबह से ही तैयारी शुरू कर देते है. दुर्गा मां के उपासक सिर्फ जल लेकर भी पूजा-अर्चना कर रहे है. कुछ उपासक फल का सेवन कर पूजा पाठ करते है तो कुछ चने का दाल, अरवा चावल, सेंधा नमक से खाना तैयार कर ग्रहण करते हैं. ————————————— मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की हुई पूजा सूर्यगढ़ा. क्षेत्र में नवरात्र के दूसरे दिन मां आदि शक्ति देवी दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की गयी. पूजा पंडालों में दुर्गा सप्तशती का पाठ, माता की आरती, भजन आदि से चहुंओर भक्ति की मंदाकिनी बहती रही. बड़ी दुर्गा मंदिर सूर्यगढ़ा सहित विभिन्न पूजा पंडालों में दुर्गोत्सव में मंगलवार को बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे. माता के दूसरे स्वरूप की पूजा-अर्चना करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी. पूजा-अर्चना और आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इसके साथ ही नवरात्र का व्रत रखने वाले श्रद्धालु अपने घरों में माता का कलश स्थापित कर सुबह-शाम मां दुर्गा के की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
