मुफ्त पानी, बिजली व शिक्षा आप की प्राथमिकता

मुफ्त पानी, बिजली व शिक्षा आप की प्राथमिकता

By AWADHESH KUMAR | July 13, 2025 12:30 AM

किशनगंज. आम आदमी पार्टी के द्वारा शनिवार को चूड़ी पट्टी स्थित कम्युनिटी हॉल में संविधान बचाओ बिहार बचावो जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी के लोगों से जनसंवाद किया. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बिहार में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो मुफ्त पानी, बिजली, शिक्षा की पहल की जायेगी. सांसद ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर पहले लोग परेशान हैं. इसका विरोध करना आवश्यक है. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव, बिहार प्रभारी अजेश यादव, बिहार सह प्रभारी अभिनव राय, जिलाध्यक्ष मोहम्मद शकील आदि ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है