पारिवारिक विवाद को लेकर मारपीट, चार लोग घायल

पारिवारिक विवाद को लेकर मारपीट, चार लोग घायल

By AWADHESH KUMAR | December 8, 2025 7:21 PM

घायल लोगों को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस कर रही जांच किशनगंज. जिले के अर्राबाडी में पारिवारिक विवाद के चलते दो परिवारों में मारपीट की घटना सामने आयी. इस झड़प में दोनों पक्ष के चार लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रथम पक्ष के घायल शमशाद आलम ने बताया कि मरगूब आलम द्वारा गाली-गलौज किया जा रहा था, जब उनकी दादी ने इसे मना किया तो हाथापाई हुई. शमशाद आलम ने विरोध किया तो उन पर हमला कर दिया. दूसरी ओर, घायल मरगूब आलम ने बताया कि उनकी शादी सात महीने पहले शमशाद आलम की भतीजी से हुई थी, लेकिन उनकी शादी को लेकर शमशाद आलम के परिवार को हमेशा आपत्ति रहती थी. इसी कारण आज भी झगड़ा हुआ व मारपीट में उसे व पिता साबिर आलम को चोटें आयी. घायलों में शमशाद आलम, उनकी पत्नी रवीना बेगम, साबिर आलम, मरगूब आलम शामिल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घायल दोनों पक्षों के बयानों को रिकॉर्ड किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है