मतदाता सूची पुनरीक्षण को ले डीएम से मिले पूर्व विधायक
मतदाता सूची पुनरीक्षण को ले डीएम से मिले पूर्व विधायक

किशनगंज. पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 में मतदाताओं को आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर लेकर जिला पदाधिकारी विशाल राज के कार्यालय में उनसे भेंट कर उन्हें मांग पत्र सौंपा. जिला पदाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. दो दिन पहले इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार,पटना को भी मांग पत्र सौंपा गया था जिसकी कॉपी जिला पदाधिकारी को भी उपलब्ध करायी गयी. इस संबंध में पूर्व विधायक मुजाहिद आलम द्वारा पटना उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की जा रही है. पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने बहादुरगंज सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रिजवाना तबस्सुम जो पिछले 9 सालों से बहादुरगंज में पदस्थापित हैं को बहादुरगंज से हटाने की मांग की है. साथ ही बहादुरगंज सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम चंदा कुमारी की लापरवाही के कारण एक प्रस्तुति की मौत हो गई थी. जिनके परिजनों से फोन पे पर दस हजार रुपए रिश्वत लिया गया था को नौकरी से बर्खास्त करने हेतु मांग पत्र सौंपा गया. ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि दोषी एएनएम के विरुद्ध बर्खास्तगी का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है