पांच बोरा धान जब्त, पैक्स से धान चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

पोठिया थाना क्षेत्र में बुढ़नई पंचायत अंतर्गत पैक्स गोदाम से सरकारी अनाज की चोरी करते एक नाबालिग को पैक्स अध्यक्ष ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 9:01 PM

पोठिया.पोठिया थाना क्षेत्र में बुढ़नई पंचायत अंतर्गत पैक्स गोदाम से सरकारी अनाज की चोरी करते एक नाबालिग को पैक्स अध्यक्ष ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना बीते रविवार की शाम साढ़े सात बजे की बताई जा रही है. ठाकुरगंज-किशनगंज मुख्यमार्ग के गलगलिया पुल के समीप बुढ़नई ग्राम पंचायत के पैक्स गोदाम को चोरों ने निशाना बनाया था. संयोग था कि घटना के दौरान पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मो जुल्फेकार अली उसी रास्ते से गुजर रहे थे. जिसके बाद उनकी नजर एक ई-रिक्शा एवं दो युवकों पर पड़ी. पैक्स अध्यक्ष ने अपनी मोटरसाईकिल रोक कर किसी तरह एक 16 वर्षीय किशोर को ई-रिक्शा में रखे पांच बोरा धान के साथ पकड़ लिया. नाबालिग किशोर ललबाड़ी, गलगलिया पुल गांव का बताया जा रहा है. जबकि दूसरा आरोपित इकरामुल हक उर्फ कलुआ पिता स्व यूनुस साकिन डांगीबस्ती का रहने वाला है. पैक्स अध्यक्ष मो जुल्फेकार अली ने बताया कि एक 16 वर्षीय युवक को ई-रिक्शा एवं पांच बोरा धान जिसका वजह लगभग 226 किलोग्राम है जिसके साथ रंगेहाथ पकड़ा गया है. इस घटना में शामिल दो नामजद के विरुद्ध रविवार की देर रात थाना में कांड दर्ज कराई गई है. घटना के मुख्य आरोपित इकरामुल हक उर्फ कलुआ पर पहले से शंका थी. पूर्व में भी इन दोनों के द्वारा गोदाम से अनाज की चोरी की गयी है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अंजय अमन ने बताया कि बाल संरक्षण इकाई में किशोर को सोमवार को प्रस्तुत किया गया है. जहां कॉन्सिलिंग के बाद सीडब्ल्यूसी के आदेशानुसार अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है