24 अगस्त को बिहार ग्रामीण बैंक रिटायर्ड एसोसिएशन का पहला अधिवेशन

महाकाल मंदिर परिसर में सोमवार की शाम बिहार ग्रामीण बैंक रिटायर एसोसिएशन अररिया क्षेत्र की बैठक हुई

By AWADHESH KUMAR | July 29, 2025 9:06 PM

किशनगंज. महाकाल मंदिर परिसर में सोमवार की शाम बिहार ग्रामीण बैंक रिटायर एसोसिएशन अररिया क्षेत्र की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता बीजीबीआरए के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार उपाध्याय ने की. बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया गया. जिसमें मुख्य रूप से 24 अगस्त को बिहार ग्रामीण बैंक रिटायर्ड एसोसिएशन का पहला अधिवेशन आयोजित किया जाएगा. जिसे सफल बनाए जाने को लेकर चर्चा की गई. अधिवेशन में बिहार ग्रामीण बैंक रिटायर एसोसिएशन अररिया क्षेत्र से भी डेलीगेट शामिल होंगे. बिहार ग्रामीण बैंक रिटायर एसोसिएशन अररिया क्षेत्र के मीडिया प्रभारी साकेत कुमार सिन्हा ने बताया कि अधिवेशन को सफल बनाए जाने को लेकर चर्चा की गई है. बैठक में सचिव मोहम्मद शमीम अहमद अंसारी, बिहार ग्रामीण बैंक रिटायर एसोसिएशन अररिया क्षेत्र के मीडिया प्रभारी साकेत कुमार सिन्हा, मोहम्मद नकी अनवर, मोहम्मद असीम, मोहम्मद परवेज अख्तर, मोहम्मद जहुर, मोहम्मद मोजीबुर रहमान, आरएल दास, आजाद रजक, अरविंद कुमार उपाध्याय, रतीश झा, आशीष दत्ता आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है