युवती के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज

युवती के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज

By AWADHESH KUMAR | July 6, 2025 12:29 AM

किशनगंज. पौआखाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के लापता होने की प्राथमिकी शुक्रवार को सदर थाने में दर्ज करवाई गई है. युवती के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार युवती एक कॉलेज में डीएलएड की पढ़ाई कर रही थी. घर दूर रहने के कारण पास में लॉज में रहकर पढ़ाई करती थी. 30 जून को युवती की अपने पिता से फोन पर बात हुई थी. बातचीत में युवती ने अपने घर आने की बात कही थी लेकिन युवती उस दिन अपने घर नहीं पहुंची. पिता को लगा की वह अपने दोस्त के घर गई होगी लेकिन जब वह घर वायस नहीं पहुंची. तब परिजनों को चिंता सताने लगी. युवती के पिता जब लॉज पहुंचे, तब लॉज में भी छुट्टी रहने के कारण बंद रहने की जानकारी मिली. परिजनों ने अपनी बेटी की काफी खोजबीन की. अपने रिश्तेदारों के पास भी पता लगाया.लेकिन वह नहीं मिली. पीड़ित पिता ने अपनी बेटी के अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस से जल्द से जल्द बरामदगी की गुहार लगाई है. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि युवती के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. युवती की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है