विद्युत कर्मी के साथ मारपीट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

सरकारी कार्य में बाधा व मारपीट करने को लेकर बिजली विभाग की ओर से छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 8:43 PM

कोचाधामन.सरकारी कार्य में बाधा व मारपीट करने को लेकर बिजली विभाग की ओर से छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर विभागीय कनीय अभियंता चंदन कुमार दास के लिखित प्रतिवेदन पर की गई है. जेई चंदन कुमार दास ने अपने प्रतिवेदन में कहा है कि विभाग के आदेश पर एलडीएम के टीम के द्वारा सोन्था हाट में राजस्व संग्रहण करने के क्रम में टीम के एमआरसी के साथ महताब आलम जिसका बकाया बिजली बिल 18614 है.बिजली का बिल जमा करवाने हेतु गया तो वहां पर उपस्थित राजन आलम, आफताब आलम, तबरेज आलम, लड्डन, नन्हे,उदुद सभी ग्राम सोन्था ने मिलकर एलडीएम टीम के सदस्यों के साथ गाली-गलौच एवं मार-पीट किया. जिससे राजस्व संग्रहण का कार्य बाधित हुआ. टीम में मानव बल अली अकबर, कमरुज्जमा,प्रवेज आलम, सुपरवाइजर मानव बल नवाब अनवर, विद्युत विच्छेदन मानव बल फिरोज आलम,एसबीओ भावेश कुमार,शमश आलम शम्सी, नाइट गार्ड नाहिद आलम शामिल थे. वहीं कोचाधामन पुलिस ने थाना कांड संख्या 67/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है