मतदान प्रक्रिया की जानकारी दे रहा ईवीएम प्रदर्शन केंद्र

मतदान प्रक्रिया की जानकारी दे रहा ईवीएम प्रदर्शन केंद्र

By AWADHESH KUMAR | July 17, 2025 7:27 PM

किशनगंज. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट से परिचित कराने एवं मतदान प्रक्रिया के प्रति विश्वास एवं पारदर्शिता को बढ़ावा देने हेतु जिला मुख्यालय में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी विशाल राज ने किया. डीएम ने बैलेट यूनिट का बटन दबाकर डमी वोटिंग की व वीवीपैट पर्ची का मिलान कर उपस्थित नागरिकों को जानकारी दी. बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संभावित विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ईवीएम जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ताकि हर मतदाता मतदान की प्रक्रिया से भलीभांति अवगत हो सके. बताया कि ईवीएम प्रदर्शन केंद्र प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक आम नागरिकों के लिए खुला रहेगा. प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा हैंड्स ऑन प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा. जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र किशनगंज, बहादुरगंज, ठाकुरगंज एवं कोचाधामन के लिए समेकित रूप से अनुमंडल कार्यालय परिसर में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र संचालित किया जा रहा है, जो 15 जुलाई 2025 से लेकर निर्वाचन की घोषणा तक कार्यरत रहेगा. निर्वाचन की घोषणा के उपरांत इसे बंद कर इसकी सूचना निर्वाचन विभाग को भेजी जाएगी. डीएम ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र पहुंचकर मतदान प्रक्रिया को समझें. लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है