उपजाउ मिट्टी का कटाव बदस्तूर जारी, बिचौलिए मालामाल

बिचौलिए मालामाल

By AWADHESH KUMAR | July 25, 2025 7:49 PM

पौआखाली ठाकुरगंज प्रखंड में ईंट भट्ठों से लेकर जमीन मालिक ट्रैक्टर मालिक और बिचौलियों की दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की हो रही है. मगर अफसोस की बात है राजस्व की बड़े पैमाने पर चोरी खुलेआम की जा रही है. बिना विभाग से अनुमित लिए उपजाउ मिट्टी की कटाई पर प्रशासन कार्रवाई करने में पूरी तरह से विफल है. इसके साथ ही निजी जमीनों से भी जेसीबी मशीनों के द्वारा मिट्टी का खनन कर ईटभट्ठों में प्रयोग के लिए बेची जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है