सर्विस लेन से लेकर फुटपाथ पर अतिक्रमण, राह मुश्किल
सर्विस लेन से लेकर फुटपाथ पर अतिक्रमण, राह मुश्किल
पौआखाली. पौआखाली के डाकबंगला चौक में हाइवे मार्ग पर निर्मित ओवरब्रिज के अंडरपास से उत्तर दिशा में सर्विस रोड पर भारी वाहनों और फुटकर विक्रेताओं के द्वारा सड़क के किनारे ही दुकान लगा दिए जाने से भीषण जाम की समस्या से रोजाना ही आम राहगीरों के लिए मुसीबत खड़ी हो रही है. खासकर जाम के कारण रोजेदारों की मुसीबत बढ़ गयी है. खासकर शाम के वक्त सर्विस रोड पर जाम लगने से डुमरिया, पांचगाछी, जियापोखर, कद्दूभिट्ठा की तरफ जाने वाले लोग जाम में फंस जाते हैं. जो लोग रोजा रखते हैं उनके लिए समय पर इफ्तार में पहुंच पाना मुश्किल हो जा रहा है. गौरतलब है कि डाकबंगला चौक के अंडरपास को ऑटो और ई रिक्शा चालकों ने अपना अड्डा बना रखा है जिस कारण जाम की समस्या खत्म नहीं हो रही उसपर डुमरिया और जियापोखर इलाके में संचालित ईंट भट्ठों से ईंट लादकर बड़े ट्रकों का परिचालन और भी मुसीबत खड़ी कर दे रही है. वहीं सेंट्रल बैंक के आसपास पांचगाछी वाया डुमरिया-जियापोखर मार्ग के किनारे से बिलकुल सटकर सब्जी, मछली से लेकर अन्य फुटकर दुकानदार अपनी दुकानदारी चलाते हैं और छोटे वाहनों के साथ ही भारी वाहनों के एक साथ परिचालन से भीषण जाम की समस्या उत्पन्न होने लगी है. बहरहाल जाम की समस्या को खत्म करने की दिशा में जिला प्रशासन से कोई ठोस पहल होते नजर नहीं आ रही हैं. जाम लगने के बाद स्थानीय पुलिस को मशक्कत करनी पड़ती है. लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन को चाहिए कि सर्विस रोड पर ऑटो और ई रिक्शा को स्टैंड बनाने से रोके ताकि जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
