साइबर ठगी के 10 हजार कराया वापस

साइबर फ्रॉड से संबंधित राशि शुक्रवार की शाम को साइबर थाना द्वारा पीड़ित को 10 हजार रुपए की राशि लौटाई गई

By AWADHESH KUMAR | December 27, 2025 8:31 PM

किशनगंज साइबर फ्रॉड से संबंधित राशि शुक्रवार की शाम को साइबर थाना द्वारा पीड़ित को 10 हजार रुपए की राशि लौटाई गई. पीड़ित युवक के द्वारा संबंधित शिकायत साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. दर्ज शिक़ायत के बाद धोखाधड़ी से ली गयी राशि को पीड़ित के खाते में सफलतापूर्वक स्थानांतरित कर दिया गया. पीड़ित ने साइबर क्राइम पोर्टल व हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई थी. साइबर ठग ने फोनपे ऐप के जरिए धोखाधड़ी की थी, फर्जी लिंक भेजकर या किसी बहाने ओटीपी लेकर पुलिस के अनुसार ऐसे मामले में आमतौर पर पैसे वापस आना मुश्किल होता है. क्योंकि ठग तुरंत रकम दूसरे खातों में ट्रांसफर कर देते है. लेकिन किशनगंज पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की. बैंक और संबंधित प्लेटफॉर्म से संपर्क करके ट्रांजेक्शन होल्ड करवाया और पूरी राशि पीड़ित के खाते में वापस करा दी. पुलिस के द्वारा आमजनों से अपील की गई है कि किसी भी अज्ञात कॉल, लिंक या केवाईसी अपडेट के नाम पर मांगी गई जानकारी साझा न करे. किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत सायबर हेल्पलाइन 1930 या निकटतम थाना में सूचना दे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है