रमज़ान नदी के सौंदर्यीकरण में अनियमतता बर्दाश्त नहीं: सांसद

सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद व सदर कांग्रेस विधायक कमरुल होदा ने स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रमज़ान नदी में हो रहे है सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया

By AWADHESH KUMAR | December 27, 2025 8:16 PM

किशनगंज सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद व सदर कांग्रेस विधायक कमरुल होदा ने स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रमज़ान नदी में हो रहे है सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया. शुक्रवार की शाम देवघाट खगडा में रमजान नदी के तट पर निरीक्षण के दौरान बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक पदाधिकारी एवं सहायक अभियंताओं ने सौंदर्यीकरण कार्य से संबंधित जानकारी दी. इस दौरान सांसद ने कार्यपालक अभियंता को बताया कि यह उनका महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना है जिसमें कोई अनयमियता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस योजना को लाने में काफी मेहनत लगी और सोलह साल का नतीजा है. निरीक्षण के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो आज़ाद साहिल, किशनगंज सांसद के निजी सहायक एहसान हसन, कांग्रेस नेता इदु हुसैन, कांग्रेस सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष वसीम अख्तर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है