एसएसबी देशी के साथ कर रहे आंतरिक सुरक्षा: आईजी
एसएसबी 19 वीं बटालियन के मुख्यालय ठाकुरगंज में शनिवार को 24 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
फोटो 9 केक काटते ठाकुरगंज विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल व मौजूद एसएसबी के पदाधिकारीगण
प्रतिनिधि, ठाकुरगंजएसएसबी 19 वीं बटालियन के मुख्यालय ठाकुरगंज में शनिवार को 24 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. एसएसबी आईजी वंदन सक्सेना ने इस दौरान कहा कि एसएसबी देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, सामुदायिक सहभागिता और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. आईजी वंदन सक्सेना ने जवानों के साहस, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और त्याग की भावना की सराहना करते हुए कहा कि बल के परिवारजनों का सहयोग और समर्पण जवानों की सबसे बड़ी शक्ति है. उन्होंने सभी से भविष्य में भी इसी निष्ठा, साहस और प्रतिबद्धता के साथ राष्ट्र सेवा करते रहने का आह्वान किया. इस दौरान सेनानायक स्वर्णजीत शर्मा ने कहा कि सीमा की रक्षा के साथ एसएसबी सीमावर्ती क्षेत्रों बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, डिजिटल इंडिया, चिकित्सा शिविर, युवक-युवतियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु लगातार कार्य कर रही है. इस दौरान विशिष्ठ अतिथि विधायक गोपाल अग्रवाल ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है एसएसबी. एस एसबी जवानो की तैनाती से तस्करों व राष्ट्र विरोधी तत्वों पर लगाम लगा है. सिलीगुड़ी फ्रंटियर हेडक्वार्टर से आये जाज बैंड पार्टी ने ऐसा समां बांधा कि लोग घंटों देशभक्ति गीत व धुनो में खोए रहे. इस मौके पर बच्चों के बीच प्रतियोगिता भी आयोजित हुई. इस दौरान मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल, उप महानिरीक क्षेत्र मुख्यालय रानीडांगा मंजीत सिंह पद्मा ,कमांडेंट 8 वी वाहिनी खपरैल मितुल कुमार, कमांडेंट 41 वी वाहिनी रानीडांगा योगेश सिंह , कमांडेंट मेडिकल सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी मंजीत भाटिया, उप कमांडेंट 12 वी वाहिनी किशनगंज स्वपन कुंडू मौजूद थे.
बाक्स में2002 में हुई थी स्थापना
बताते चले 27 दिसंबर 2002 को एसएसबी 19 वीं वाहिनी की स्थापना ग्रुप सेंटर त्रिपुरा और ग्रुप सेंटर रायगंज को मिलाकर की गई थी जो पहली बार बथनाहा में स्थापित हुआ था.इसके बाद सिक्किम की दुर्गम घाटियों में तैनाती के बाद फिर ठाकुरगंज बिहार में 2014 से ही वाहिनी कार्यरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
