नौ दिवसीय श्रीराम कथा के अंतिम खेली गयी फूलो की होली
शहर के लोहारपट्टी स्थित शिव शक्ति धाम दुर्गा मंदिर के प्रांगण में नौ दिवसीय आयोजित श्री राम कथा समाप्त हुआ
किशनगंज शहर के लोहारपट्टी स्थित शिव शक्ति धाम दुर्गा मंदिर के प्रांगण में नौ दिवसीय आयोजित श्री राम कथा समाप्त हुआ.अंतिम दिन शनिवार को सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा शिव शक्ति धाम दुर्गा मंदिर से शुरू होकर रेलवे कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर पहुंची, जहां भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई. इसके बाद शोभा यात्रा पुनः कथा स्थल पर पहुंची, जहां कथावाचक अमन शास्त्री महाराज की मौजूदगी में भक्तों के द्वारा फूलों की होली खेली गई. फूलों की होली के दौरान भक्त झूम झूम कर नाचने लगे, जिससे पूरा वातावरण भक्ति से भर गया. इसके बाद महाप्रसाद का वितरण भक्तों के बीच किया गया. इस तरह 9 दिवसीय राम कथा महोत्सव का समापन हो गया. इस अवसर पर कथावाचक अमन शास्त्री महाराज ने कहा कि राम कथा महोत्सव का उद्देश्य भगवान राम के जीवन और उनके आदर्शों को लोगों तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि भगवान राम के जीवन से हमें सत्य, न्याय और परोपकार की शिक्षा मिलती है. शोभा यात्रा में शामिल भक्तों ने बताया कि यह एक अनोखा और अविस्मरणीय अनुभव था, जिसे वे कभी नहीं भूल पाएंगे. उन्होंने कहा कि भगवान राम की कृपा से उन्हें इस महोत्सव में शामिल होने का अवसर मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
