ठाकुरबाड़ी हनुमान मंदिर में विशेष पूजा आयोजित

शहर के धर्मगंज रेल गुमटी के समीप स्थित ठाकुरबाड़ी हनुमान मंदिर में शनिवार को विशेष पूजा व आरती का आयोजन किया गया

By AWADHESH KUMAR | December 27, 2025 8:28 PM

किशनगंज शहर के धर्मगंज रेल गुमटी के समीप स्थित ठाकुरबाड़ी हनुमान मंदिर में शनिवार को विशेष पूजा व आरती का आयोजन किया गया. यहां सुबह से ही भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे थे. पुरोहित विवेक शुक्ला व अन्य विद्वान पुरोहितों के द्वारा बजरंगबली की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई. मंदिर परिसर में संध्या में आरती को लेकर भी भक्तों की अच्छी खासी भीड़ जुटती है. मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर में विशेष पूजा आयोजित की जाती है. यहां मांगी गई मनोकामना भी पूर्ण होती है. साथ ही पूजा के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है