एनडीए के बंद का जिला मुख्यालय में दिखा असर, राहुल गांधी का पुतला किया दहन
बिहार में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर देशभर में सियासी हंगामें के बीच किशनगंज में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह के नेतृत्व में महिला मोर्चा और कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर में आज विरोध प्रदर्शन किया गया.
किशनगंज.बिहार में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर देशभर में सियासी हंगामें के बीच किशनगंज में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह के नेतृत्व में महिला मोर्चा और कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर में आज विरोध प्रदर्शन किया गया. पूर्व निर्धारित बिहार बंद को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए उनका सांकेतिक शव यात्रा निकाली. शहर के राष्ट्रीय राज मार्ग पर वीर कुंवर सिंह बस टर्मिनल के सामने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पुतला दहन भी किया गया. वहीं एनएच बंद होने से वाहनों की आवाजाही ठप्प पड़ गयी और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बिहार बंद को बाजारों में सुबह दुकानें स्वतः बंद रही. इस दौरान जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह वरीय भाजपा नेता सुशांत गोप ने कहा कि इस तरह के बयान की घोर निंदा करते है. मां बहन के खिलाफ इस तरह आपत्तिजनक टिप्पणी करना काफी निंदनीय है. उन्होंने कहा कि पूरा देश इसे लेकर आक्रोशित है और इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. बंद को सफल बनाने हेतु वरीय भाजपा नेता हरिराम अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष शिशिर दास, भाजपा नेत्री स्वीटी सिंह, मनीष सिन्हा, पंकज कुमार साहा, सुबोध माहेश्वरी, जय किशन प्रसाद कुशवाहा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौतम चंद्रवंशी, मुकेश मल्लिक सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
