शिक्षा समाज की प्रगति का सबसे बड़ा हथियार

शिक्षा समाज की प्रगति का सबसे बड़ा हथियार

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 8:29 PM

किशनगंज . जन सुराज के पोठिया प्रखंड प्रभारी शिवनाथ पासवान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक आमजनों को आंबेडकर जन सुराज संकल्प पत्र की जानकारी देते हुए संकल्प-पत्र भरवाया गया. प्रखंड प्रभारी सह बुधरा ग्राम पंचायत के उपमुखिया प्रतिनिधि शिवनाथ पासवान ने कहा कि बाबा साहेब का मानना था कि शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति और सशक्तीकरण का सबसे बड़ा हथियार है. उन्होंने कहा था कि शिक्षा से ही लोग अपने अधिकारों को पहचान सकते है और अपनी गरिमा के लिए लड़ सकते है. बाबा साहेब के शिक्षित बनो के संदेश से प्रेरित होकर यह संकल्प लेते है कि शिक्षा को अपने बच्चों और अपने समाज के सशक्तिकरण का मुख्य आधार बनाएंगे एवं शिक्षित बनो का यह संकल्प केवल एक प्रयास ही नहीं बल्कि हमारे बच्चों एवं समाज को जागृत करके आत्मनिर्भरता, आत्मसम्मान और सामाजिक समानता की दिशा में एक मजबूत आधार तैयार करेगा. श्री पासवान ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दलित, महादलित वर्ग के सभी अभिभावकों से उन्हें बच्चों को नजदीकी विद्यालय, आंगनबाड़ी सेंटर निश्चित रूप से भेजने का आह्वाहन किया. उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में किसी भी प्रकार समस्या या बाधा उत्पन्न होती है तो वो पार्टी ओर से सभी रूप से साथ है. इस मौके पर मुजम्मिल बागी, उदगारा पंचायत के मौलाना फरमुद आलम,सुपौल मुर्मू, मो मुस्तकीम, सोबिन कुमार पासवान हसीबुल सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है