पथरगट्टी पंचायत में कटाव प्रभावित क्षेत्रों का डीएम ने लिया जायजा, बाढ़ नियंत्रण विभाग को त्वरित कार्यवाही के निर्देश

स्थानीय लोगों द्वारा नदी किनारे हो रहे तीव्र कटाव की सूचना प्राप्त होने के बाद डीएम विशाल राज आज दिघलबैंक प्रखंड के पथरगट्टी पंचायत अंतर्गत बचा गुवाबाड़ी एवं डोडरा पुल के पास स्थित कटाव प्रभावित क्षेत्रों के स्थलीय निरीक्षण हेतु पहुंचे.

By AWADHESH KUMAR | August 13, 2025 12:02 AM

किशनगंज. स्थानीय लोगों द्वारा नदी किनारे हो रहे तीव्र कटाव की सूचना प्राप्त होने के बाद डीएम विशाल राज आज दिघलबैंक प्रखंड के पथरगट्टी पंचायत अंतर्गत बचा गुवाबाड़ी एवं डोडरा पुल के पास स्थित कटाव प्रभावित क्षेत्रों के स्थलीय निरीक्षण हेतु पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देखा कि नदी के तेज बहाव के कारण तटवर्ती भूमि का कटाव हो रहा है, जिससे आसपास के गांव, कृषि भूमि तथा संपर्क मार्गों को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है. डीएम ने मौके पर उपस्थित बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंताओं एवं तकनीकी दल को निर्देश दिया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कटाव निरोधक कार्य तत्काल शुरू किया जाये. उन्होंने स्पष्ट किया कि रेत से भरे बोरे, पत्थर पिचिंग, गेबियन स्ट्रक्चर जैसे तकनीकी उपायों को युद्धस्तर पर लागू किया जाए, ताकि कटाव की गति को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन कार्य प्रगति की समीक्षा की जायेगी. साथ ही उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से अपील की कि बाढ़ नियंत्रण विभाग को कार्य निष्पादन में पूरा सहयोग दें. निरीक्षण के दौरान डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त संसाधन, जनशक्ति एवं मशीनरी की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा बरसात के मौसम में चौकसी और निगरानी लगातार जारी रहे. निरीक्षण के समय सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदित्य कुमार, अंचलाधिकारी, प्रखंड पदाधिकारी, बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है