महादलित टोला में डीएम ने मतदाताओं को किया जागरूक

नगर परिषद के वार्ड संख्या 19 स्थित महादलित टोला में शुक्रवार को स्वीप गतिविधि के अंतर्गत जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा स्थानीय जनसमुदाय के साथ चौपाल कार्यक्रम में संवाद किया गया.

By AWADHESH KUMAR | October 24, 2025 7:09 PM

किशनगंज.नगर परिषद के वार्ड संख्या 19 स्थित महादलित टोला में शुक्रवार को स्वीप गतिविधि के अंतर्गत जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा स्थानीय जनसमुदाय के साथ चौपाल कार्यक्रम में संवाद किया गया.कार्यक्रम के दौरान डीएम ने लोकतंत्र में मतदान के महत्त्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए मतदाता की भूमिका पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को किसी भी प्रकार के लोभ, लालच, भय या दबाव से मुक्त होकर स्वतंत्र रूप से मतदान करना चाहिए. साथ ही, यदि किसी भी मतदाता को मतदान में बाधा या भय दिखाने की स्थिति उत्पन्न होती है, तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को देने को कहा. बता दें कि इसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 06456-225152 जारी की गयी है, जहां कोई भी नागरिक सूचना दे सकते है. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के द्वारा “मतदान अवश्य करें” हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ भी किया गया. कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी, किशनगंज सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है