नये नियमों के अनुसार टीएचआर वितरण में समस्याओं पर चर्चा

नये नियमों के अनुसार टीएचआर वितरण में समस्याओं पर चर्चा

By AWADHESH KUMAR | April 12, 2025 8:22 PM

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज नगर में अवस्थित प्लस टू उच्च विद्यालय ठाकुरगंज मे प्रखंड की सेविका-सहायिका संघ की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. इसमें सरकार के नये नियमों के अनुसार टीएचआर वितरण में आने वाली समस्याओं पर चर्चा करते हुए विरोध जताया गया संघठन के अध्यक्ष जहांआरा बेगम, उपाध्यक्ष लजुना प्रवीण,सचिव निफदत प्रवीण, कोषाध्यक्ष कोहिनूर बेगम,रेखा देवी आदि ने बताया कि फेस के माध्यम से लाभार्थी का मिलान करके सेविकाओं द्वारा टी एच आर वितरण करना सभंव नहीं है. आधार कार्ड में गड़बड़ी मोबाईल से लिंक नहीं होने के कारण लगातार सामने आ रही है.लाभुकों के पास मोबाईल नहीं होने के कारण सत्यापित नहीं होने से लाभुक टी एचआर से वंचित हो जायेगे.जिससे हमलोगों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा. ऐसे लाभार्थी जिनका आधार रिश्तेदार के मोबाईल से लिंक है उनको भी परेशानी का सामना करना पडेगा. पोषक क्षेत्र में मोबाईल नेटर्वक में समस्या आने से लाभार्थी पोषाहार से वंचित हो सकते हैं.विभाग द्वारा हमलोगों को दिए गए मोबाइल खराब होने की स्थिति में दूसरे के मोबाईल से कार्य करना पडता है.लाभुको द्वारा फोटो लेने पर विरोध किया जाता है.ऐसी स्थिति में सेविका -सहायिका कैसे टी एचआर का वितरण कर सकेगी. इसलिए विभाग जारी नए नियमों के विरोध में संघ द्वारा पहले प्रखंड स्तरीय उसके बाद जिलास्तरीय,उसके बाद प्रमंडल व राज्यस्तरीय बैठक आयोजित करके विरोध जताया जाएगा.उसके बाद भी सरकार हमारी मांगे नही मानती है तो हमलोग आंदोलन करने पर विवश होगे.इस मौके पर शबिना बेगम,हलीना बेगम,सुभा रानी धोष,छवि रानी पंडित,रजिया बेगम संग दर्जनों सेविका सहायिका उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है