profilePicture

प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने निकाली शोभा यात्रा, भारी संख्या शामिल हुए श्रद्धालु

प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ठाकुरगंज के द्वारा मंगलवार को भव्य शोभायात्र निकाली गया. इस दौरान झांकी भी निकाली गई जिसमे लक्ष्मी, नारायण, गणेश एवं भगवान शिव शामिल थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 9:24 PM
an image

ठाकुरगंज. प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ठाकुरगंज के द्वारा मंगलवार को भव्य शोभायात्र निकाली गया. इस दौरान झांकी भी निकाली गई जिसमे लक्ष्मी, नारायण, गणेश एवं भगवान शिव शामिल थे. शोभायात्रा नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 12 कृष्णपुरी से प्रारंभ होते हुए मस्तान चौक, डीडीसी मार्केट, बसस्टैंड, भातडाला, डाक बंगला होते हुए वापस अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची, ओम शांति की वरिष्ठ दीदी बी के शारदा ने बताया कि प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य नशा से मुक्ति दिलाना, राज योग एवं सभी को सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना है, विश्व में प्राकृतिक आपदा बढ़ती जा रही है, समय बहुत तीब्र गति से आगे बढ़ते जा रहा है अगर इस बहुमूल्य समय को गवाते हुए हम चेत नहीं सके तो बाद में पछताने का मौका भी नहीं मिलेगा. शोभायात्रा के दौरान स्थानीय सहित आसपास इलाके के सैकड़ों की संख्या में ओम शांति के भाई बहन शामिल थे. शोभायात्रा के उपरांत ओम शांति का झंडा फहराया गया एवं ब्रह्मा भोजन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बी के शारदा, बी के रश्मि, भवर लाल शर्मा, रणधीर कुमार सिंह, मुकेश सोनार, ललिता देवी, सीमा मंत्री, रामु अग्रवाल, मंजू देवी, नवीन अग्रवाल, प्रवीण मंत्री, सन्तोष मलचन्दरका, युगल किशोर एवं राम किशुन आदि लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Latest किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) in Hindi

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version