जाली मृत्यु प्रमाण पत्र के सहारे राशि निकालने का प्रयास, गिरफ्तार
कलियुगी पिता ने पहले अपनी लाडली पुत्री का किसी प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी से बीमा करवाया, फिर उसके जिंदा रहते ही जालसाजी कर उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर संबंधित बीमा कंपनी से मृत्यु दावा की मांग कर दी
बहादुरगंज कलियुगी पिता ने पहले अपनी लाडली पुत्री का किसी प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी से बीमा करवाया, फिर उसके जिंदा रहते ही जालसाजी कर उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर संबंधित बीमा कंपनी से मृत्यु दावा की मांग कर दी. यह हैरतअंगेज मामला महीनों बाद उस वक्त उजागर हुआ जब आईसीआईसीआई की प्रूडेंशियल इंश्योरेंस कंपनी ने नॉमिनी की तरफ से प्रस्तुत मृत्यु दावा भुगतान को गलत करार दिया. इस गंभीर मामले की शिकायत बीते जनवरी में ही बहादुरगंज थाने में कर दी. जहां महीनों पुलिसिया जांच पड़ताल के बाद शिकायत को सत्य पाया गया. फिर क्या था, बहादुरगंज पुलिस ने गुरुवार की देर रात उस कलयुगी पिता दयाशंकर सिंह को दहगांव स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. घटना बहादुरगंज थाना क्षेत्र के झींगाकट्टा पंचायत के दहगांव की है. बहादुरगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि पूरे प्रकरण में पुलिसिया छानबीन जारी है. मामले में इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से जनवरी 2025 में दर्ज प्राथमिकी की छानबीन की गयी एवं मृत्यु दावे हेतु प्रस्तुत मृत्यु- प्रमाण पत्र के जाली होने की संपुष्टि हुई. उधर , संबंधित कंपनी ने पुलिस में दर्ज शिकायत में जिक्र किया है कि नवंबर 2021 में ही दयाशंकर सिंह ने अपनी लाडली अर्पिता कुमारी के नाम पर 6 लाख की बीमा पॉलिसी ली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
