नशा के आदी युवा को नशामुक्ति के प्रति करें प्रेरित: थानाध्यक्ष

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर गलगलिया थाना क्षेत्र स्थित प्लस टू स्कूल बेसरबाटी में छात्र-छात्राओं के साथ जागरूकता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया

By AWADHESH KUMAR | December 19, 2025 8:36 PM

गलगलिया पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर गलगलिया थाना क्षेत्र स्थित प्लस टू स्कूल बेसरबाटी में छात्र-छात्राओं के साथ जागरूकता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को 112 यातायात नियमों, महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनों एवं नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. किशनगंज पुलिस द्वारा छात्रों को सुरक्षित, जिम्मेदार एवं कानून के प्रति सजग नागरिक बनने का संदेश दिया गया. मौके पर गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरूक किया. नशे के आदी युवाओं को परिवार में ही नहीं बल्कि समाज भी लोग घृणा की दीष्टि से देखते हैं. नशे की आदत पड़ने के बाद जब घर से रुपये मिलने बंद हो जाते हैं तो नशे के आदी युवा चोरी व गंदी हरकत का सहारा लेकर नशे करता हैं. नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने में विद्यार्थियों की भागीदारी भी सराहनीय योगदान साबित हो सकती है. इसके लिए हमें अपने गली मोहल्ले और आसपास लोगों को नशा मुक्त समाज बनाने के लिए जागरूक करें. यदि कोई व्यक्ति नशा के आदी हैं तो उसे नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि यदि अपने देश और समाज के लिए थोड़ा सा भी कुछ करें, तो यह बहुत बड़ा कार्य हो सकता है. मौके पर गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, महिला पुलिस जवान में बुलबुल कुमारी, किरण कुमारी सहित प्लस टू हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है