एनएफआर ने 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन किया चालू
अररिया ग्रिड सब-स्टेशन (जीएसएस) से अररिया ट्रैक्शन सब-स्टेशन (टीएसएस) तक 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन को सफलतापूर्वक चालू कर मौजूदा रेलवे बिजलीकरण अवसंरचना को सुदृढ़ करने में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है
ठाकुरगंज अररिया ग्रिड सब-स्टेशन (जीएसएस) से अररिया ट्रैक्शन सब-स्टेशन (टीएसएस) तक 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन को सफलतापूर्वक चालू कर मौजूदा रेलवे बिजलीकरण अवसंरचना को सुदृढ़ करने में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. यह जानकारी देते हुए पूर्वोतर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया की नई ट्रांसमिशन लाइन में करीब छह कि.मी. का ओवर हेडलाइन शामिल है और इसे 17 दिसंबर को चालू किया गया था. उन्होंने बताया की इस महत्वपूर्ण ट्रैक्शन विद्युत आपूर्ति अवसंरचना के चालू होने से पावर उपलब्धता और प्रचलन विश्वसनीयता काफी बढ़ जाएगी, जिससे इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से और अधिक क्षमता के साथ हो पाएगा. यह कटिहार-जोगबनी सेक्शन और नई निर्मित अररिया-ठाकुरगंज लाइन पर मौजूदा जरूरतों के साथ-साथ भविष्य में बढ़ते परिवहन की जरूरतों को भी पूरा करेगा, जिससे उत्तर बिहार के इस हिस्से में इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवाओं का ऊर्जा कुशल, सुरक्षित और निरंतर प्रचालन संभव होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
