बाबा गणिनाथ का पूजा करने उमड़े श्रद्धालु

कानू समुदाय को एक जुट होने का किया गया आह्वान

By AWADHESH KUMAR | August 30, 2025 7:05 PM

-धूम-धाम से मनायी गई बाबा गणिनाथ की जयंती

-श्री दिगंबर जैन भवन में हुआ पूजनोत्सव

-हजारों की तादाद में उपस्थित हुए श्रद्धालु

-कानू समुदाय को एक जुट होने का किया गया आह्वान

किशनगंजमधेशिया वैश्य कानू समाज के कुल देवता संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद की जयंती सह वार्षिक पूजनोत्सव का आयोजन शनिवार को किया गया. जिसके तहत सुबह सबसे पहले समिति के सदस्यों के साथ पूरे धूम-धाम से झंडोत्तोलन का कार्य संपन्न किया गया. इसके बाद विधिवत पूजा अर्चना की गई. सबसे अंत में प्रसाद का वितरण करने के बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों लोगों ने मौके पर पहुंचकर भंडारा का अन्न ग्रहण किया. किशनगंज के श्री दिगंबर जैन भवन में भी बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव भव्यता व स्वजातीय सम्मेलन पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. शनिवार को आयोजित पूजनोत्सव में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. बाबा गणिनाथ गोविंद के साथ-साथ माता खेमासती व चौदह देवान का पूजन भी किया गया. शुक्रवार की रात बाबा गोविन्द जी का न्योतन हुआ था. जिले के सभी प्रखंडों सहित पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी, कांकी, डालखोला और शहर के श्रद्धालु जमा हुए. सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया. महिलाएं बच्चे, बुजुर्ग सभी बाबा गणिनाथ के दर्शन को आतुर दिखे.

समाज को जोड़ने की आवश्यकता

इस अवसर पर अपने संबोधन में आगत अतिथियों ने कहा कि कानू समाज की बड़ी आबादी है, लेकिन एकजुटता और आपसी ताल मेल में कमी के कारण लोग टुकड़ो में बंटे हुए है, जिन्हें एक जुट करने की जरुरत है. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बेहतर करने की जरूरत है. कानू समाज उच्च आदर्शों और बेहतर संस्कार के लिए जाना जाता है. कुल देवता के मंदिर निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई.

कार्यक्रम में दर्जनों वक्ताओं ने अपनी बात रखी. समाज में दहेज प्रथा, अशिक्षा जैसी कुरीतियां व्याप्त है. हमें इन कुरीतियों को दूर करना होगा. उन्होंने महिलाओं के उत्थान पर विशेष बल दिया तथा आपस में एक-दूसरे को जोड़ने की दिशा में भी पहल की बात की गई.

ये सभी रहे मौजूद

कार्यक्रम को सफल बनाने में कानू युवा मंच और महिला मंच का भी सराहनीय योगदान रहा इस अवसर पर राजेश गुप्ता, अजीत गुप्ता, राजकपूर गुप्ता, अशोक गुप्ता, अरविंद गुप्ता, अभय गुप्ता, पप्पू गुप्ता, राकेश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अमित गुप्ता, अजय गुप्ता, सुबोध साह, अशोक चंद्र गुप्ता, शत्रुघ्न गुप्ता, अशोक गुप्ता, जय शंकर प्रसाद लाला, दुलारचंद गुप्ता, मनोज गट्टानी, दीप नारायण साह, अरुण कुमार गुप्ता, शंकर गुप्ता, रंजीत गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, बिंदे साह, अरुण गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, किरण गुप्ता, रत्ना गुप्ता, सरिता गुप्ता, भाजपा नेत्री स्वीटी सिंह, अधिवक्ता शिशिर दास सहित काफी संख्या में भक्त जन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है