जिप सदस्य ने उपस्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर व एंबुलेंस देने की मांग की

प्रखण्ड अंतर्गत कमलपुर पंचायत में उप स्वास्थ्य केन्द्र अवस्थित हैं,

By AWADHESH KUMAR | January 9, 2026 7:02 PM

किशनगंज जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर ने कोचाधामन प्रखण्ड अंतर्गत कमलपुर पंचायत के उप स्वास्थ्य केन्द्र में एम्बुलेंस एवं डॉक्टर उपलब्ध कराने, प्रखण्ड मुख्यालय में अग्निशामक वाहन उपलब्ध कराने और अन्य कई मुद्दों को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष रुकिया बेगम को मांग पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि प्रखण्ड अंतर्गत कमलपुर पंचायत में उप स्वास्थ्य केन्द्र अवस्थित हैं, जहां स्थानीय लोगों को उपचार किया जाता है. किन्तु उक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र में एक भी चिकित्सक एवं एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं है जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कमलपुर पंचायत के उप स्वास्थ्य केन्द्र में एम्बुलेंस एवं डॉक्टर उपलब्ध कराने आवश्यक है ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. वहीं उन्होंने कहा कि कोचाधामन प्रखण्ड मुख्यालय में एक बड़ी अग्निशामक वाहन की आवश्यकता है. जिला अंतर्गत सबसे बड़ा प्रखण्ड कोचाधामन है जिसमें कुल 24 पंचायत हैं किन्तु उक्त प्रखण्ड में एक बड़ी अग्निशामक वाहन उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए प्रखण्ड मुख्यालय में एक बड़ी अग्निशामक वाहन उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी वह कई इन समस्याओं को को लेकर आवाज बुलंद करते रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है