विपुल पर हमला के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग

विपुल पर हमला के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 7:19 PM

किशनगंज. किशनगंज व्यापारी संघ के बैनर तले बिपुल अग्रवाल पर हमला करने वालों को गिरफ्तार करने और न्याय की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी से उनके कार्यालय में मुलाकात की. दरअसल, गुरुवार को किशनगंज व्यापारी संघ द्वारा निर्धारित मशाल व तख़्ती जुलूस का कार्यक्रम था. इसी क्रम में व्यवसायी संजय उपाध्याय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से मुलाकात की. संजय उपाध्याय ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान अंसारी ने सदर थाना अध्यक्ष अभिषेक रंजन को आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी के लिए को कहा है. एसडीएम ने फिलहाल गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थगित रखने का आग्रह किया और भरोसा देते हुए ये कहा कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल उनके आश्वासन पर कार्यक्रम स्थगित किया गया है लेकिन आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर संघर्ष जारी रहेगा. प्रतिनिधि मंडल में संजय उपाध्याय, अतुल अग्रवाल, सुमित साहा एवं अंकत सिंह शामिल थे.

क्या था मामला

बीते 22 फरवरी को कपड़ा व्यवसायी मनोज दुग्गड ने आरोपितों के विरुद्ध सदर थाने में मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. कपड़ा व्यवसायी मनोज दुग्गड ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि लाइन निवासी पेशे से दर्जी का कार्य करने वाला मोहम्मद फैयाज टेलरिंग के कार्य को लेकर दुकान आता रहता था. इस बीच चार-पांच माह पूर्व सिलाई मशीन खरीदने को लेकर 5 हजार रुपये उधार लिए थे. उधार मांगने पर रुपए वापस नहीं कर रहा था. शनिवार की शाम फैयाज अपने भाई के साथ आया. उसके साथ 20 से 30 की संख्या में अन्य युवक आ गए और व्यवसायी मनोज दुग्गड व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करने लगे. इस दौरान बीच बचाव करने आए बिपुल अग्रवाल पर भी हमला कर दिया गया. विपुल बुरी तरह घायल हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है