पौआखाली, दल्लेगांव व रसिया पैक्स चुनाव को लेकर तिथि घोषित
ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत पौआखाली पैक्स, दल्लेगांव पैक्स, एवं रसिया पैक्स में निर्वाचन कराने के लिए दिनांक 31 जनवरी 2025 को कट-ऑफ तिथि के रूप में निर्धारित किया गया है.
पौआखाली. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, पटना के आदेश के आलोक में ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत पौआखाली पैक्स, दल्लेगांव पैक्स, एवं रसिया पैक्स में निर्वाचन कराने के लिए दिनांक 31 जनवरी 2025 को कट-ऑफ तिथि के रूप में निर्धारित किया गया है. निर्वाचन पदाधिकारी सह- बीडीओ, ठाकुरगंज अहमर अब्दाली के द्वारा जानकारी दी गयी कि 15 फरवरी को इन पैक्सों के प्रारूप मतदाता सूची का विहित स्थलों पर प्रकाशन किया गया है. प्रारूप मतदाता सूची को प्राधिकार के वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है तथा वहां से डाउनलोड किया जा सकता है. मतदाता सूची के संबंध में दावा आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि 15 से 25 फरवरी तक निर्धारित है. 28 फरवरी को इन पैक्सों के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है. निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची में अंकित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने के संबंध में कोई आपत्ति अथवा प्रारूप मतदाता सूची में किसी सदस्य का नाम जोड़ने से संबंधित दावा प्रपत्र एम -3 में तथा मतदाता सूची से किसी प्रविष्टि से संबंधित विशिष्टियों पर आपत्ति प्रपत्र एम -4 में विहित समय सीमा के अंदर ही लिया जा सकेगा. मतदाता सूची से नाम हटाने के संबंध में आपत्ति उन्हीं व्यक्तियों द्वारा दी जाएगी, जो संंबंधित प्राथमिक कृषि साख समिति के सदस्य हैं तथा सादे कागज़ पर दी गई आपत्तियां स्वीकार्य नहीं होंगी. गौरतलब हो कि ठाकुरगंज प्रखंड में अबतक कुल 15 पैक्सो में ही निर्वाचन संपन्न कराए गए थे पौआखाली नगर, दल्लेगांव और रसिया पंचायतों में पैक्स निर्वाचन का कार्य नहीं हो सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
