केवाईसी अपडेट को लेकर ग्रामीण इलाकों के बैंकों में उमड़ी भीड़

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. सरकार चुनाव से पहले हर परिवार की एक महिला को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी.सितंबर 2025 में यह राशि खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

By AWADHESH KUMAR | September 3, 2025 7:13 PM

किशनगंज.बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. सरकार चुनाव से पहले हर परिवार की एक महिला को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी.सितंबर 2025 में यह राशि खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी. राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू कर दी है. इस योजना को नीतीश कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है.इसके बाद बैंकों में भारी भीड़ उमड़ रही है क्योंकि लोग अपने बैंक खाते को केवाईसी अपडेट कराने में जुट गए हैं.प्रभात खबर की टीम ने बुधवार को जिले के सुदूरवर्ती दिघलबैंक प्रखंड के कई बैंक शाखाओं का जायजा लिया तो पाता कि बैंक परिसर में तिल रखने की भी जगह नहीं है.भारतीय स्टेट बैंक की धनतोला शाखा,सेंट्रल बैंक की दिघलबैंक शाखा, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाओं समेत सभी सीएसपी केंद्रों पर भी लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा था. बातचीत में कई लोगों ने बताया कि इसी माह दस हजार की राशि राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा इसलिए अपने बैंक खाता को आधार से लिंक करवाने आएं हैं तो कोई मोबाइल नंबर अपडेट करवाने आया था.वहीं कुछ ऐसी भी महिलाएं मिली जिनको अपना खाता खोलवाना था.कुल मिलाकर सरकार की एक घोषणा मात्र से ग्रामीण इलाकों के बैंकों में लोगों की भीड़ बढ़ रही है वहीं इतने भीड़ के बावजूद बैंकों में एकमात्र सुरक्षा कर्मी ही दिखे जो किसी प्रकार भीड़ को नियंत्रित करते दिखे.ऐसे में बैंक कर्मियों और शाखा प्रबंधकों की परेशानी बढ़ गई ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक शाखाओं में स्टाफ की कमी पूर्व से है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है