20 सूत्री की बैठक में जनसमस्या पर मंत्रणा

20 सूत्री की बैठक में जनसमस्या पर मंत्रणा

By AWADHESH KUMAR | June 17, 2025 12:08 AM

दिघलबैंक. प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में सोमवार को 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. जनसरोकार से जुड़े कोई मुद्दे पर मंत्रणा की गयी. बैठक की अध्यक्षता 20 सूत्री समिति के अध्यक्ष हाफिज अंसारुल हक ने की, जबकि बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी बप्पी ऋषि ने की. बैठक में दिघलबैंक पंचायत के वार्ड संख्या छह में आंगनबाड़ी भवन उपलब्ध होने के बावजूद सेविका द्वारा निजी आवास (वार्ड संख्या-4) से केंद्र संचालन किए जाने का मामला उठा. इस पर संबंधित विभाग से जवाबदेही तय करने की मांग की गयी. हर घर नल-जल योजना की बदहाल व्यवस्था और ऑपरेटरों के भुगतान में हो रही देरी पर भी सदस्यों ने नाराजगी जताई. साथ ही राशन कार्ड की गड़बड़ी, बिजली आपूर्ति में लचर व्यवस्था और जर्जर तारों को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई. राजस्व विभाग में दाखिल-खारिज की प्रक्रिया में हो रही देरी और परिमार्जन कार्यों को लेकर भी चर्चा हुई. आरओ मनोज ठाकुर ने मामले की जांच करने का भरोसा दिलाया और जल्द कार्रवाई की बात कही. सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक में मरीजों को निजी संस्थानों में भेजने के लिए सक्रिय बिचौलियों की भूमिका पर गहरी चिंता जताई. इस पर अध्यक्ष हाफिज अंसारुल हक ने स्वास्थ्य विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की. बैठक में कई विभागों के अधिकारियों के बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर बीस सूत्री समिति ने नाराजगी जताई और उनसे स्पष्टीकरण मांगे जाने की बात कही. बैठक में उपाध्यक्ष गणेश सिंह, बीडीओ बप्पी ऋषि, पीओ श्यामदेव कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एनामुल हक, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विभाष कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी नरेश मंडल, आरओ मनोज ठाकुर, मुखिया जैद अजीज, डॉ. अब्दुल्लाह, जागेश्वर गोस्वामी, बमभोला सिंह, अजीत कुमार चौबे समेत कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है