छात्राओं की प्रतिभा को निखारती प्रतियोगिताएं

छात्राओं की प्रतिभा को निखारती प्रतियोगिताएं

By AWADHESH KUMAR | July 8, 2025 7:20 PM

किशनगंज. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शहर के नेशनल हाई स्कूल में कबड्डी व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया. सभी ने अपनी कला से प्रकृति की सुंदरता को कागज पर उकेरा. प्रतियोगिता का विषय प्राकृतिक सौंदर्य था. छात्राओं ने पहाड़, नदी, जंगल व सूर्यास्त जैसे दृश्य बनाये. कार्यक्रम की शुरुआत इस कार्यक्रम का शुभाराम जिला संयोजक दीपक चौहान व प्रधानाचार्य निर्मला कुमारी ने दीप जलाकर की. प्रधानाचार्य निर्मला कुमारी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्राओं की प्रतिभा को निखारती है. साथ ही उन्हें प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाती हैं. विजेताओं को पुरस्कार दिए गए. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण देकर सम्मानित किया गया. अभाविप जिला संयोजक दीपक चौहान ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्राओं में रचनात्मकता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ती है. एबीवीपी का उद्देश्य छात्रों को शैक्षणिक के साथ सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में भी आगे बढ़ाना है. इस अवसर पर स्कूल की शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित एबीवीपी के कॉलेज मंत्री रोहित कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष सोनू कुमार, लव कुश, ऋषभ कुमार, किम साह सहित दर्जनों छात्रनेता शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है