ट्रेन से गिरकर सफाई कर्मी की दर्दनाक मौत

चलती ट्रेन में दौड़कर चढ़ने की कोशिश करने लगा.

By AWADHESH KUMAR | July 11, 2025 8:14 PM

किशनगंज शुक्रवार की शाम नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के एक सफाई कर्मी का किशनगंज में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान ट्रेन से गिरकर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक सफाई कर्मी की उत्तर प्रदेश के पुरमाफी के रहने वाले अरुण कुमार पिता गोपाल सिंह के रूप में पहचान हुई है. मृतक ट्रेन में सफाई कर्मी का काम करता था. वहीं ट्रेन किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचते ही सफाई कर्मी ट्रेन से उतरकर कोई सामान खरीद रहा था इसी दौरान ट्रेन खुल गई जिसके बाद वह चलती ट्रेन में दौड़कर चढ़ने की कोशिश करने लगा. इसीक्रम अचानक ट्रेन से गिर कर रेलवे ट्रैक पर चले गए जिससे ट्रेन के चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए. वहीं आरपीएफ ने आनन-फानन में उठाकर सदर अस्पताल इलाज के लिए ले गए जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया. आरपीएफ ने इसकी सूचना संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के सफाई एजेंसी को दी है. वहीं मृतक के परिजनों से भी संपर्क की जा रही है. फिलहाल मृतक सफाई कर्मी का शव सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है