चरघरिया पुल, शीतलनगर झील बना पिकनिक स्पॉट

नववर्ष-2026 की पहली तिथि गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में खुशी व उत्साह के बीच जश्न का माहौल रहा

By AWADHESH KUMAR | January 1, 2026 8:34 PM

बिशनपुर. नववर्ष-2026 की पहली तिथि गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में खुशी व उत्साह के बीच जश्न का माहौल रहा. चहुं ओर युवाओं की टोली अपने अपने गंतव्य पिकनिक स्पॉट के लिए निकलने को आतुर मानो आज नववर्ष -2026 की सारी खुशी व जश्न एक साथ मना लें. सुबह होते ही कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के पश्चिम भाग में बहने बाली कनकई नदी के तट चरघरिया पुल, असुरा आसपास, पुरन्दाहा आसपास, शीतलनगर झील जहां दूरदराज से आये युवाओं की टोली अपने चयनित दर्जनों पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक का लुत्फ उठाये. जहां गुरूवार का दिन सुबह से दिन ढलने तक पूरे क्षेत्र में जश्न का दृश्य देखने योग्य था. इक्के दुक्के दुकानों को छोड़ – लगभग बाजारें बंद कर लोग नववर्ष के जश्न मनाने में व्यस्त दिखे वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के साथ साथ – बच्चे भी नववर्ष का जश्न का हिस्सा रहा जो अपने खेत खलिहानों में पिकनिक का आनंद लेते हुए खुशी व जश्न मनाये और एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. नववर्ष-2026 की पहली तिथि गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में खुशी व उत्साह के बीच जश्न का माहौल रहा. चहुं ओर युवाओं की टोली अपने अपने गंतव्य पिकनिक स्पॉट के लिए निकलने को आतुर मानो आज नववर्ष -2026 की सारी खुशी व जश्न एक साथ मना लें. सुबह होते ही कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के पश्चिम भाग में बहने बाली कनकई नदी के तट चरघरिया पुल, असुरा आसपास, पुरन्दाहा आसपास, शीतलनगर झील जहां दूरदराज से आये युवाओं की टोली अपने चयनित दर्जनों पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक का लुत्फ उठाये. जहां गुरूवार का दिन सुबह से दिन ढलने तक पूरे क्षेत्र में जश्न का दृश्य देखने योग्य था. इक्के दुक्के दुकानों को छोड़ – लगभग बाजारें बंद कर लोग नववर्ष के जश्न मनाने में व्यस्त दिखे वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के साथ साथ – बच्चे भी नववर्ष का जश्न का हिस्सा रहा जो अपने खेत खलिहानों में पिकनिक का आनंद लेते हुए खुशी व जश्न मनाये और एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है