मतदान केंद्रों पर तीसरी आंख भी करेगी निगरानी

मतदान केंद्रों पर तीसरी आंख भी करेगी निगरानी

By AWADHESH KUMAR | July 8, 2025 6:23 PM

किशनगंज. किशनगंज जिला अंतर्गत पंचायत उप निर्वाचन 2025 के लिए मतदान नौ जुलाई को प्रातः सात बजे से संध्या पांच बजे तक निर्धारित है. सभी पदों के लिए मतदान ईवीएम के द्वारा कराया जायेगा. जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देशानुसार जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम ने अपने कार्यालय वेश्म से पंचायत उप निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुपर जोनल दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को निर्वाचन संबंधी आवश्यक निर्देश दिया. इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह व वरीय कोषागार पदाधिकारी चंदन कुमार उपस्थित रहे. ब्रीफिंग के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम ने निर्वाचन प्रक्रिया की गंभीरता को रेखांकित करते हुए ईवीएम संचालन की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट निरंतर भ्रमणशील रहें. सेन्ट्रल मजिस्ट्रेट व प्रजाइडिंग पदाधिकारियों से लगातार समन्वय बनाए रखें. मतदान प्रतिशत की जानकारी प्रत्येक दो घंटे पर जिला नियंत्रण कक्ष को भेजने का निर्देश दिया. बताया गया कि मतदान को पारदर्शी बनाने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्रों पर दो-दो सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. एक कैंमरा केंद्र के भीतर व दूसरा बाहर लगाया गया है. लाइव वेबकास्टिंग की जायेगी. सभी सुपर जोनल व जोनल मजिस्ट्रेट को क्षेत्र भ्रमण आरंभ करने व सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि सभी प्रजाइडिंग ऑफिसर समय पर मतदान केंद्रों पर उपस्थित हों. मतदान के उपरांत सभी शील्ड ईवीएम को संबंधित ब्लॉक मुख्यालय में अवस्थित स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रूप से जमा कराने का निर्देश भी दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है