छेड़खानी के आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज

सदर थाना क्षेत्र के एक महिला ने अपनी बेटी के साथ छेड़खानी करने का आरोप पास के मोहल्ले के एक युवक पर लगाया है

By AWADHESH KUMAR | July 13, 2025 7:25 PM

किशनगंज. सदर थाना क्षेत्र के एक महिला ने अपनी बेटी के साथ छेड़खानी करने का आरोप पास के मोहल्ले के एक युवक पर लगाया है. मामले में शनिवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. बताया कि शुक्रवार की रात को एक युवक अपने साथियों के साथ अचानक घर घुस आया और घर की युवती के साथ खेड़खानी व परिजनों से दुर्व्यवहार करने लगा. परिजनों ने घटना की सूचना डॉयल 112 की टीम को दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. तब तक आरोपित फरार हो चुके थे. इधर घटना को लेकर सदर थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच के जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है