पत्नी से अवैध संबंध के कारण जीजा ने की थी जसपाल की हत्या

पत्नी से अवैध संबंध के कारण जीजा ने की थी जसपाल की हत्या

By DHIRAJ KUMAR | March 28, 2025 11:02 PM

किशनगंज. कोचाधामन थाना क्षेत्र के झांगीदिघी में 18 मार्च को हुई मवेशी व्यापारी जसपाल उर्फ शेररी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. घटना के महज नौ दिनों के अंदर हत्या की घटना का उद्भेदन कर पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपितों को गुरुवार की रात को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपित मोहन कुमार दास विशनपुर व सन्नी कुमार दास झांगी दिघी का रहने वाला है. दोनों आरोपितों को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है. एसपी सागर कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर बताया कि मवेशी व्यापारी जसपाल की हत्या को लेकर मृतक जसपाल की पत्नी सरिता देवी के बयान पर 19 मार्च को प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. घटना के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन की गयी थी. तकनीकी साक्ष्य व लगातार किए जा रहे अनुसंधान के बाद पुलिस को पता चला की मवेशी व्यापारी जसपाल के जीजा मोहन ने ही जसपाल की हत्या गला रेत कर दी थी. जसपाल के जीजा मोहन का जसपाल की पत्नी से अवैध संबंध था. घटना को अंजाम देने से पहले आरोपित जीजा मोहन व उसके दोस्त सन्नी ने जसपाल को शराब पिलाई थी.नशे की हालत में जसपाल को कोचाधामन थाना क्षेत्र के झांगीदिघी पक्की सड़क के पास ले जाकर धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. टीम में एसडीपीओ वन गौतम कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार,अवर निरीक्षक महेश पूर्वे, राजु कुमार, प्रकाश कुमार, गंगा प्रसाद, तकनीकी सेल के इरफान हुसैन, रवि रंजन और कोचाधामन थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है